December 26, 2024

अस्पताल में इलाज कराने पहुंची युवती के साथ डॉक्टर ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

0
5d363b976e60a0f0540cf0ad10bc7399

देहरादून : राजधानी के एक अस्पताल में इलाज कराने आई युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है I मामले के अनुसार एक युवती ने अस्पताल के एक डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है I जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान दुष्कर्म की धारा भी जोड़ी। वहीं , इस मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया।

बता दे कि यह घटना प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय की है। पुलिस के अनुसार एक युवती पेट की समस्या से ग्रस्त थी। वह खुद को दिखाने के लिए ईएसआई अस्पताल बंजारावाला गई। वहां से उसे गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में दिखाने को कहा गया। युवती तत्काल वहां आ गई। यहां उसका अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को मिलनी थी। युवती मंगलवार को रिपोर्ट लेने गई तो डॉ. पीके सिंघल ने उसे देखा। आरोप है कि डॉक्टर उसे अपने साथ कमरे में ले गए।

वहां जांच के बहाने उल्टे सीधे सवाल किए। आरोप यह भी है कि डॉ. सिंघल ने उससे छेड़छाड़ की। युवती ने इसका विरोध किया तो उसने डांटकर भगा दिया। एसओ कुलदीप पंत ने बताया कि पीड़िता ने बाद में यह शिकायत भी की थी कि उसके साथ गलत काम किया गया। इसलिए दुष्कर्म की धारा जोड़ी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed