December 26, 2024

दून अस्पताल में हटाए गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, अस्पताल में सेवाएं प्रभावित

0
doon_medical_collage_1648449301

देहरादून : दून अस्पताल में हटाए गए कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी हैं। उन्होंने कोरोना योद्धा के पोस्टर लेकर सवाल किया कि उनका समायोजन मंत्री के ऐलान के अनुसार कब किया जाएगा। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द उनका सेवा विस्तार या समायोजन किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उनका मामला कैबिनेट में लाकर हल करने का आश्वासन दिया है। वहीं दून अस्पताल में कर्मचारियों की कमी से ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू में भी समस्या होने लगी है। इस दौरान मरीजों को दवा काउंटर पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं लैब, ओटी और आईसीयू में दिक्कतें हैं। ओटी के स्टाफ ने एमएस को चिट्ठी सौंपकर इमरजेंसी के ऑपरेशन में ड्यूटी से हाथ खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि सामान्य, ईएनटी, ऑर्थो, न्यूरो ओटी में महज छह नर्सिंग अधिकारी और तीन वार्ड ब्वॉय है। जो आठ से दो बजे तक ही ओपीडी में अतिरिक्त काम कर रहे हैं। ऐसे में इमरजेंसी में होने वाले केस में वह नहीं आ सकेंगे। वहीं ओटी तकनीशियनों की भी ओटी में भारी कमी बनी है। उधर, एमएस डा. केसी पंत ने कहा कि ऑपरेशन इमरजेंसी कभी-कभी होती है। स्टाफ से मरीजों के हित में एडजस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed