December 24, 2024

उत्तराखंड में आज से महंगी होंगी बिजली की दरे

0
download (82) (2)

देहरादून : उत्तराखंड में आज से बिजली की दरे महंगी हो गई है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विद्युत दरों का नया टैरिफ जारी कर दिया है। बीपीएल और 100 यूनिट तक वाले करीब 11 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 2019 के बाद अब बढ़ोतरी की गई है। हालांकि आयोग ने इस बार फिक्स चार्ज का पैटर्न बदल दिया है, जिससे बिजली बिल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

बृहस्पतिवार को नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने नई विद्युत दरों का टैरिफ जारी किया। उन्होंने बताया कि इस साल 10.18 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव आया था, लेकिन आयोग ने 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में चार पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। 

अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह होंगी विद्युत दरें
श्रेणी- पहले- अब (रुपये प्रति यूनिट)
बीपीएल – 01.61- 01.65
0-100 यूनिट-02.80- 02.90
101-200 यूनिट- 04.00- 04.20
201-400 यूनिट- 05.50- 05.80
400 यूनिट से ऊपर- 06.25- 06.55

 औसत बढ़ोतरी(रुपये प्रति यूनिट)
श्रेणी- पहले- अब- प्रतिशत बढ़ोतरी
घरेलू- 04.57- 04.72- 03.32 
अघरेलू- 06.67- 06.83- 02.42
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी- 06.43- 06.73- 04.66
ट्यूबवेल (पीटीडब्ल्यू)- 02.12- 02.19- 03.39
एलटी इंडस्ट्री- 06.24- 06.39- 02.43
एचटी इंडस्ट्री- 06.30- 06.43- 02.14
मिक्स लोड- 05.89- 06.08- 03.22
रेलवे- 06.27- 06.59- 05.03

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed