December 24, 2024

कम कीमत वाले किफायती स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा

0
dark-mode-150x113

देहरादून: कम कीमत वाले स्मार्टफोन यूज करने वाले यूजर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकता खतरा है। एंट्री और बजट सेगमेंट में मिलने वाला यह प्रोसेसर यूजर्स के डेटा की सेफ्टी के लिए बड़ा खतरा बन सकता है| क्रिप्टोवायर की रिपोर्ट के अनुसार कई कंपनियों के पॉप्युलर स्मार्टफोन में मिलने वाले UNISOC SC9863A प्रोसेसर में बड़ी गड़बड़ी है | यह चिपसेट के साथ आने वाला एक ऐप है।

इस ऐप के जरिए हैकर स्मार्टफोन का पूरा ऐक्सेस अपने हाथ में ले सकते हैं और यूजर के डेटा को चुरा या उस डिलीट कर सकते हैं | क्रिप्टोवायर ने कहा कि प्रोसेसर की इस खामी के कारण साइबर क्रिमिनल्स फोन की कॉल लॉग के अलावा टेक्स्ट मेसेज, कॉन्टैक्ट्स और दूसरे प्राइवेट डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं। हैकर इसी गड़बड़ी का फायदा उठाकर दुनिया के किसी भी कोने से बड़ी आसानी से फोन के फ्रंट कैमरे और माइक को भी यूज कर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

यह UNISOC SC 9863A प्रोसेसर कई किफायती स्मार्टफोन्स में आता है। इनमें रियलमी C11, सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर, नोकिया C01 प्लस, नोकिया C20 प्लस, नोकिया C30, जियोनी मैक्स, जियोनी मैक्स प्रो, itel A49, लावा Be U, टेक्नो पॉप 5 LTE जैसे डिवाइस शामिल हैं। राहत की बात यह है कि नोकिया ने अपने स्मार्टफोन्स में इस खामी को ठीक कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी कंपनियां भी इस मामले में जरूरी कदम उठाएंगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed