December 25, 2024

प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने जीजा के साथ मिलकर ली नाबालिक बहन की जान

0
murdered__1660725664

देहरादून: लक्सर के रामपुर रायघटी गांव में भाई-बहन के रिश्ते को दागदार करने वाला एक किस्सा सामने आया है I जहां भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या कर दी I

दरअसल, भाई को अपनी बहन का गांव में ही दूसरी बिरादरी के युवक के साथ प्रेम संबंध को लेकर नाराजगी थी। घर में बात पता चलने पर परिजनों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जिसके चलते भाई ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपनी बहन का गला घोटने के बाद प्लास्टिक के बोरे में भरकर शव को गंगा नदी में फेंक दिया था।

बाप और बेटे के कई बार समझाने के बाद भी जब नाबालिग लड़की नहीं मानी तो आरोपियों ने नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया। कई दिनों तक जब नाबालिग लड़की गांव में नहीं दिखाई दी तो प्रेमी ने कोतवाली में गुमशुदी की तहरीर दी। लक्सर के रामपुर रायघटी गांव निवासी सोनू पुत्र कर्म सिंह ने इसी 9 अगस्त में लक्सर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका गांव की लड़की के साथ प्रेम संबंध है।

बताया कि उसकी प्रेमिका अभी नाबालिग है। दोनों के बीच तय है कि प्रेमिका के बालिग होने पर वे शादी कर लेंगे। युवक का कहना था कि कई दिनों से उसकी प्रेमिका गायब है। उसने प्रेमिका के परिजनों  पर उसे गायब करने का शक भी जताया। उसकी तहरीर पर पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि लड़की के परिजन कई दिन पूर्व रात के समय प्लास्टिक के बोरे को उठाकर गंगा नदी की तरफ ले गए थे।

बोरे में काफी वजन लग रहा था।  इसके बाद से पुलिस संदेह के आधार पर एसडीआरएफ की मदद से गंगा में उक्त प्लास्टिक के बोरे को तलाश कर रही थी। बीती रात पुलिस को बोरा मिल गया। उसे खोलने पर उसके भीतर से किशोरी का शव रखा मिला। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed