December 24, 2024

वनाधिकार कानून और भू कानून है जरूरी: जन हस्तक्षेप

0
WhatsApp Image 2022-05-29 at 11.40.26 AM


देहरादून: जन हस्तक्षेप के वरिष्ट नेताओं ने राज्य में बिल्डर व खनन माफियों पर प्रदेश की जमीनों को कब्जाने का आरोप लगाया है| जिसको लेकर उन्होंने प्रदेश में काबिज भाजपा सरकार पर भी नौटंकी करने का आरोप लगाते हुए निशाना सदा है|

रविवार को जन हस्तक्षेप के वरिष्ट नेताओं ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में भू कानून लागू किया जाय, यहां की जमीनों पर स्थानीय काश्तकारों का और कृषकों का अधिकार है, जिसको बनाए रखना आवश्यक है, उन्होंने इसको लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर महज नौटंकी करने का आरोप लगाया।

प्रदेश सचिव समर भंडारी ने कहा कि विकास के नाम पर महज बिल्डरों का जमीनों पर कब्जा है। पूरा प्रदेश खनन माफियाओं की जद में है जिनको रोकने में सरकार नाकाम रही है। कहा तिलाड़ी काँन्ड दिवस पर हम इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगें।

वहीं वरिष्ट समाज सेविका कमला पन्त ने कहा कि जल जंगल जमीनों और प्राकृतिक संसाधनों पर यहां के नागरिकों का अधिकार हो| पत्रकार वार्ता के दौरान शंकर गोपाल,और डा. सचान ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed