December 24, 2024

सोमवार को 11 कोरोना संक्रमितो की मौत,3064 नए मामले

18_01_2022-corona_virus_22391706

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। हर दिन मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई। तीसरी लहर के दौरान यह एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत हैं। वहीं सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 3064 नए मामले मिले हैं। जबकि संक्रमण दर 11.76 प्रतिशत रही। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2985 मरीज ठीक भी हुए हैं।

जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 26 हजार 45 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 22 हजार 981 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सबसे अधिक 870 लोग देहरादून में संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 529, हरिद्वार में 485, पौड़ी में 306, नैनीताल में 243, चमोली में 169, अल्मोड़ा में 148, उत्तरकाशी में 99, बागेश्वर में 67, टिहरी में 58, पिथौरागढ़ में 37, चंपावत में 28 व रुद्रप्रयाग में 25 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

You may have missed