December 25, 2024

पांच करोड़ का गबन करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

0
d 6

चमोली: जनशक्ति मल्टीस्टे/ मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी के नाम पर कई लोगों के लगभग 5 करोड़ रूपये का गबन करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक साल से फरार चल रहा था जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था।

मिली जानकारी के अनुसार कपिलदेव राठी, मोनिका कपूर, पंकज गम्भीर निवासी नागालोई, बाहरी दिल्ली तथा अनिल रावत पुत्र जय सिंह निवासी ढालवाला मुनीकीरेती द्वारा जनशक्ति मल्टीस्टेट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नाम से जनपद चमोली में पोखरी, गोपेश्वर, चमोली, जोशीमठ में अलगकृअलग शाखा खोली गयी। जिसमें इन लोगों ने स्थानीय लोगों को लालच देकर पैसे जमा कराये। लोगों का पैसे जमा करने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी कर पैसे लेकर फरार हो गये।

जिसमें इन सभी के द्वारा लगभग 5 करोड़ रूपये का गबन कर धोखाधड़ी की गयी। मामले में सन्तोष सिंह चैधरी पुत्र नारायण सिंह चैधरी निवासी खत्री खडकमाफ श्यामपुर ऋषिकेश द्वारा आरोपी इन सभी लोगों के खिलाफ थाना पोखरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोपी पंकज गम्भीर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसकी न्यायिक हिरासत के दौरान मृत्यु हो चुकी है। जबकि कपिलदेव राठी, मोनिका कपूर तथा अनिल रावत लगातार फरार चल रहे है जिन पर पुलिस द्वारा 25कृ25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

हालांकि आरोपियों के बैंक खातों को पुलिस पूर्व में ही सीज करवा चुकी है और आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस दौरान आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस व एसओजी टीम ने बीते रोज एक सूचना के आधार पर आरोपी अनिल रावत पुत्र जय सिंह निवासी ढालवाला को ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2014 से जनशक्ति मल्टीस्टेध्मल्टीपरपज कोपरेटिव सोसायटी से जुड़ा है तथा एस.बी.आई. पोखरी में कपिल देव राठी व पंकज गम्भीर के साथ सहखाताधारक है। जिसमें उसे कपिल राठी के समान साइन आथोरेटि प्राप्त है तथा सोसायटी में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed