December 24, 2024

प्रदेश में सामने आए कोरोना के 4402 नए मामले, रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत

18_01_2022-corona_virus_22391706

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है I बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 4402 नए मामले सामने आए हैं। वहीं छह लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 1956 मरीज स्वस्थ भी हुए है I वर्तमान में 22962 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं , रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.85 प्रतिशत पहुंच गई है।

बता दे कि देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1678 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 592, हरिद्वार में 694, ऊधमसिंह नगर में 376, चंपावत में 104, पौड़ी में 238, अल्मोड़ा में 225, टिहरी में 126, पिथौरागढ़ में 123, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, रुद्रप्रयाग में 16 और उत्तरकाशी जिले में 38 संक्रमित मिले।

You may have missed