December 24, 2024

सीएम धामी ने कि घोषणा, खटीमा के बीज विकास निगम के मैदान में बनेगा रनिंग ट्रैक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा शहर में बीज विकास निगम के मैदान में रनिंग ट्रैक के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है। सीएम ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए विधान सभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत कन्जाबाग चौराहे पर स्थित तराई बीज विकास निगम के मैदान में रनिंग ट्रैक के लिए एक करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

इसको लेकर जारी शासनादेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में नियोजन विभाग की टी.ए.सी. द्वारा औचित्यपूर्ण पायी गई धनराशि रूपए 411.20 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में रू0 100.00 लाख (रू0 एक करोड़ मात्र) की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।

You may have missed