December 24, 2024

प्रदेश में 22 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, ऑनलाइन चलेगी क्लास

18_09_2020-school_reopen_2020918_192053

देहरादून : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर प्रतिदिन बढती जा रही हैI कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए स्कूलों को 22 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है I स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे I इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलाई जाएंगी। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र भी 22 जनवरी तक बंद रहेंगे।

बता दे कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने विगत सात जनवरी को आदेश जारी कर 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया था। जिसके बाद 17 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल खुलने थे, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों को अभी नहीं खोला जाएगा। शिक्षा सचिव मिनाक्षी सुंदरम ने कहा है कि अभी स्कूल नहीं खोले जाएंगे। प्रदेश में स्कूलों को बंद रखने की समय अवधि बढ़ाए जाने के लिए शासन स्तर से रविवार शाम को शासनादेश जारी किया गया।

You may have missed