December 24, 2024

12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन पर अभी कोई फैसला नहीं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

vaccine-6

देहरादून: 12 से 14 साल के आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन लगने वाली मीडिया रिपोर्ट्स को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने खारिज कर दिया है| केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं आया है। बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में 15 साल से ज्यादा की आयु वाले सभी लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन चल रहा है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत मे 12 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन देने की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 से 18 साल के आयु वर्ग में दी जा सकती है। अभी 15 से 18 ऐज ग्रुप में यही वैक्सीन दी जा रही है इसके बाद 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू किया जा सकता है और इसके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन मंत्रालय ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

You may have missed