December 25, 2024

प्रदेश में मौसम का बदला मिजाज, बद्रीनाथ में जमकर हुई बर्फ़बारी

jjjj

देहरादून: प्रदेश में लगातार सर्दी का कहर जारी है | वहीं पश्चिमी उफान के चलते फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम में आए बदलाव के कारण गुरुवार को मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार दिख रहे हैं। सुबह से ही देहरादून सहित अन्य कईं इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।और इसी बीच बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है।

यमुनोत्रीधाम के साथ ही आसपास की चोटियों बंदरपूंछ, सप्त ऋषिकुंड, बालीपास, गरुड़ गंगा टॉप पर सर्द मौसम के कारण लगातार बर्फबारी हो रही है। इसके अतिरिक्त धाम से लगे गांव खरशाली, जानकीचट्टी, नारायणपुरी, फूलचट्टी, बनास गांव क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी देखी गई है। बुधवार रात से मुनस्यारी में बारिश हो रही है और ऊंची चोटियों में हिमपात जारी है। यहां कालामुनि में 2 इंच, बेतूलीधार में 2 इंच और खलिया में 1 फिट बर्फ पड़ चुकी है। यह इस सीजन की 12वीं बर्फबारी है।

श्रीनगर में बछेली खाल के समीप मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की आहट का असर है। शुक्रवार सुबह से पश्चिमी विक्षोभ मैदान से लेकर पहाड़ तक पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है।

इसके अतिरिक्त अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना देखी जा रही है। वहीं राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई गई हैं। अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास रहेगा।

You may have missed