December 25, 2024

विधि के छात्रों ने की परीक्षा तिथि बदलने की मांग

WhatsApp Image 2022-01-21 at 12.32.53 PM

देहरादून: प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में एल एल बी में अध्य्यनरत छात्रों ने कुलपति से परीक्षातिथि बदलने की मांग की है। राज्य में चल रहे चुनावी माहोल और मतदान को देखते हुए छात्रों ने घोषित परीक्षा तिथि,12,16 और 17 फरवरी को अविलंब परिवर्तित करने की मांग की है ।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान छात्र मोहित कुमार ने कहा कि चुनाव प्रजातांत्रिक ब्यवस्था का त्योहार है।जिसें नौजवान बढ़ चढ़ कर भागेदारी करता है।परीक्षा समय बदलने से मतदान का प्रतिशत बढेगा और छात्र अपने मत का प्रयोग अपने पोलिंग स्थलों पर कर सकेंगेI

जिसके तहत विधि के छात्रों ने विश्वविधालय प्रशासन से परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में छात्र अनुराग सिंह रावत व दिवाकर भी मौजूद थे।

You may have missed