December 24, 2024

कांग्रेस की दूसरी 11 प्रत्याशियों की सूची जारी,रामनगर से हरीश रावत प्रत्यशी

harish_rawat_0_0

देहरादून: कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर चल रही घमासान के बाद दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस बार लिस्ट में 17 में से 11 टिकट घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रुप से हरीश रावत की सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था।अब हाईकमान ने टिकट जारी करने के बाद इस पर विराम लगा दिया हैI रामनगर सीट पर हरीश रावत ही चुनाव लड़ेंगे, हाई कमान के फैसले के बाद अब रंजीत रावत को लेकर चल रही चर्चाओं पर पूरी तरह विराम लग चुका है

कांग्रेस ने 17 में से 11 टिकट घोषित कर दिए हैं। जिसके तहत हरीश रावत रामनगर, देहरादून कैंट से सूर्यकांत धस्माना, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ऋषिकेश से जयेंद्र रमोला, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से महेंद्र पाल व लालकुआं से संध्या डालाकोटी है।

You may have missed