December 24, 2024

यातायात को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस की वालंटियर स्कीम तैयार

20_01_2020-doontraffic_19953076

देहरादून: राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रही यातायात की समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस की वालंटियर स्कीम का मन बनाया है। इसके तहत अब वालंटियर के रूप में 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी शख्स यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस से जुड़कर मदद कर सकता है।

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया की ऐसे स्वयंसेवक यातायात संचालन, यातायात जागरूकता आदि कामों में पुलिस की मदद कर सकते हैं। इसके लिए व्यक्ति को यातायात निदेशालय की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर बने उत्तराखंड ट्रैफिक वॉलेंटियर फॉर्म को भरना होगा। सही जानकारी के साथ भरकर जमा किया जा सकता है। इसके अलावा अपना फार्म डाक द्वारा यातायात निदेशालय, उत्तराखंड कचहरी रोड देहरादून भेज सकते हैं। साथ ही यातायात निदेशालय, उत्तराखंड कचहरी रोड देहरादून में प्रस्तुत होकर भी भरा जा सकता है। 

You may have missed