December 24, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम बजट पर पहली प्रतिक्रिया

pm-modi-14

देहरादून: साल 2022-23 के लिए केंद्र सरकार ने आम बजट जारी कर दिया है। यह बजट इसलिए काफी खास था क्योंकि आने वाले कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर बजट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी| जिसके बाद उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी|

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने कहा कि, ये बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। ये बजट, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ ही सामान्य मानवी के लिए, अनेक नए अवसर बनाएगा। इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है। 

You may have missed