December 24, 2024

सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

naxal-pti-1643519797

देहरादून: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बस्तर के इंस्पेक्टर जनरल पी सुंदरराज ने बताया कि ये मुठभेड़ पुटकेल के जंगल में हुई है। जिसमे सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं।शहीद असिस्टेंट कमांडेंट 168 बटालियन में तैनात थे। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का नाम एसबी टिर्की था। वो झारखंड का रहने वाला था। वहीं मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल भी हुआ है।

You may have missed