December 25, 2024

उत्तर प्रदेश में अमित शाह के साथ नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा

देहरादून: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीसरे, चौथे तथा पांचवें चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों को मथ रहे हैं।अमित शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में जनसभा तथा जनसंपर्क का कार्यक्रम है।

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने सोमवार को झांसी में तीन जनसभा कीI जिसके बाद उन्होंने रात को कानपुर में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करने के बाद जनसंपर्क भी किया। आज उनका औरैया और मैनपुरी का दौरा है। गृहमंत्री अमित शाह सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। औरैया के दिबियापुर के साथ ही मैनपुरी में उनकी जनसभा होगी। देर शाम अमित शाह का कानपुर के सीसामऊ और आर्यनगर में जनसंपर्क का कार्यक्रम है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वह इस दौरान सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो बजरिया चौराहे से शुरू होगा।

You may have missed