December 24, 2024

भूकंप के कारण बीते 24 घंटों में तीन बार थरथराया जम्मू-कश्मीर

919

देहरादून: आज सुबह 3:02 बजे कटड़ा व डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले 24 घंटों के भीतर भूकंप की वजह से जम्मू-कश्मीर तीसरी बार थरथरा गया है। इससे पहले 16 फरवरी को साउथ कश्मीर में एलओसी से सटे इलाकों में सुबह 5:43 और 11:08 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह जम्मू कश्मीर के कटड़ा व डोडा में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.5 रही जो कि अधिक नहीं थी। यह भूकंप कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था। बुधवार सुबह 5.45 बजे भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता भी काफी कम थी। रिक्टर स्केल के अनुसार यह 3.2 थी। लेकिन पिछले दिनों लगातार आए इन झटकों से लोगों के बीच डर है।

You may have missed