December 24, 2024

सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू, श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत

0
download (53) (11)

देहरादून : सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई से मिलेगी राहत। लंबे इंतजार के बाद सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा शुरू कर दी गई है। इस रोपवे से पहले दिन 240 से अधिक भक्तों ने सफर किया। रोपवे में मंदिर तक आने-जाने का किराया 177 रुपये तय किया गया है। रोपवे नवरात्र से पहले बनकर तैयार हो गया था, लेकिन विभागीय कार्रवाई में देरी के कारण यह शुरू नहीं हो पाया था।

सुरकंडा देवी मंदिर के लिए वर्ष 2015-16 में पीपीपी मोड में रोपवे बनाने की स्वीकृति दे दी गई थी। 2017 में पार्टनरशिप कंपनी ने रोपवे निर्माण का कार्य शुरू किया था। सर्दियों में काम की गति धीमी रहने और कोरोना के कारण निर्माण समय पर पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन आखिरकार बीते नवरात्र में काम पूरा हुआ I

बृहस्पतिवार को कई दिनों के इंतजार के बाद रोपवे को शुरू कर दिया गया। 32 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए रोपवे में 16 डिब्बे लगाए गए हैं। एक डिब्बे में छह लोग सफर कर सकते हैं। कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की पैदल चढ़ाई से लोगों को अब राहत मिल जाएगी। 523 मीटर लंबे रोपवे से लोग महज पांच से दस मिनट में मंदिर पहुंच जाएंगे। इस रोपवे के निर्माण से श्रद्धालुओं का मार्ग सुगम हो जाएगा साथ ही चढ़ाई चढ़ने में असमर्थ लोग भी आसानी से दर्शन करे पाएंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed