December 24, 2024

चारधाम में तीर्थ यात्रियों की भीड़ की वजह से रोकी यात्रा, 5 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से हुई मौत

0
chardham_yatra_1631777186-150x84

देहरादून: चारधाम में तीर्थ यात्रियों की भीड़ की वजह से यात्रा रोक दी गई है। वहीं केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर आए पांच श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे सोनप्रयाग में यात्रियों को रोक दिया हैं। सोनप्रयाग समेत रामपुर व सीतापुर में करीब पांच हजार यात्री रुके हुए हैं। वहीं, दोपहर बाद धाम में मौसम खराब होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार से सोनप्रयाग से 14,825 यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। इसके बाद पैदल पड़ावों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। उधर, केदारनाथ में दोपहर बाद मौसम खराब हो गया जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस-प्रशासन ने पैदल मार्ग पर यात्रियों की आवाजाही कराई।

एक महीने बाद का पंजीकरण पत्र लेकर गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे सौ यात्रियों को पुलिस ने नगुण से लौटा दिया। यात्री रातभर नगुण बैरियर पर आगे जाने की इजाजत का इंतजार कर रहे थे। इजाजत न मिलने पर सभी लौट गए।

धरासू के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि बस कंपनी टीजीएमओ ने इन यात्रियों को गुमराह किया और एक माह बाद के पंजीकरण वाले यात्रियों को लेकर यहां आ गए। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में ठीक से पंजीकरण चेक न होने के चलते ऐसे यात्री यहां तक पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा पर आए पांच श्रद्धालुओं की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। रुद्रप्रयाग के सीएमओ डॉ.बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ में पटेल धानिश भाई बिकू (32), गुजरात व भानुशंकर प्रसाद (71), बिहार की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। केदारनाथ में अब तक 44 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उधर, बदरीनाथ में शुभांगी (57) निवासी पुणे, रामबाई यादव (80) निवासी छत्तीसगढ़ और गज्जू महतो (60) निवासी झारखंड की मृत्यु हुई। बदरीनाथ धाम में अब तक कुल 12 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed