December 24, 2024

जिलाधिकारी सोनिका ने अचानक पहुंचकर लगाई क्लास

0
1f52ce76-5ff5-43f5-9f83-90cb69bb2434

देहरादून: बुधवार सुबह जिलाधिकारी सोनिका ने कैंप कार्यालय से सीधे सदर तहसील परिसर पहुंचकर सबको हैरान कर दिया।

यहां तहसील जाने वाली सीढ़ियों की हालत देखते ही उनका पारा चढ़ गया। ऊपर पहुंची तो यहां उनको दलाल नजर आ गए। इस पर उन्होंने तहसीलदार और प्रभारी एसडीएम सदर की क्लास ली।

इसके बाद यहां सभी अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनुभागों पर विभाग संबंधित कार्य और वहां बैठने वाले अधिकारी की प्लेट गेट पर नहीं लगी थी। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई।

जिसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार कक्ष में एसडीएम सदर नरेश दुर्गापाल, तहसीलदार एसएस रांगड़ और नायब तहसीलदार जसपाल सिंह राणा के साथ बैठक की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed