December 26, 2024

पहाड़ के गाँधी स्वo इंद्रमणि बडोनी के शहादत दिवस को दल संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा

0
FB_IMG_1482560649285

देहरादून: 18 अगस्त को स्वo इंद्रमणि बडोनी की शहादत दिवस को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष ने दल संकल्प दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की I

पहाड़ के गाँधी स्वo इंद्रमणि बडोनी के 23 वीं शहादत दिवस को दल संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा I इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता हैं I पृथक उत्तराखंड राज्य बनाने का उनका संकल्प पूरा हुआ लेकिन राज्य कि अवधारना आज भी अधूरी हैं जिसे पूरा करने का संकल्प हमें लेना होगा I


उन्होंने कहां कि 18 अगस्त को दल के संघर्षशील साथी व पूर्व केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्वo हरीश पाठक के पीपलपाणी संस्कार उनके निवास रेसकोर्स निकट बन्नू स्कूल देहरादून में होना हैं, जहाँ श्रद्धांजलि सभा की जाएगी I श्रद्धांजलि सभा में सभी संगठन, राजनितिक दलों के नेता व सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed