December 25, 2024

गुजरात में भाजपा नेता ने पुलिस को दी धमकी, वीडियो वायरल

0
BJP-MLA-VIDEO-VIRAL

देहरादून: गुजरात के वलसाड से भाजपा विधायक का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पुलिस को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है, यह वीडियो गणेश प्रतिमा ले जाते समय का है। इस दौरान पुलिस और विधायक के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसके कारण आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 

जानकारी के मुताबिक, गणपति की प्रतिमा ले जाते वक्त वलसाड में ट्रैफिक जाम हो गया था। तभी पुलिस के कुछ अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर डीजे बंद करवा दिया था। जिसकी मिलते ही भाजपा विधायक मौके पर पहुंचे और पुलिस से बहस करने लगे। पुलिस के अधिकारी उनसे सहयोग की अपील कर रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक उन्हें धमकी देने लगे|

भाजपा विधायक ने कहा कि, जब ताजिया का जुलूस निकाला गया तो हमने उनका साथ दिया, आप हिंदुओं को क्यों परेशान कर रहे हैं?

जब पुलिस अधिकारी ने भाजपा नेता से स्थिति को नियंत्रित करने में उनकी मदद करने का अनुरोध किया, तो विधायक ने कहा कि, यह आपका कर्तव्य है, मैं अगली बार गणेश जुलूस का हिस्सा बनूंगा, मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश करना, अगर मैं उन्हें कहूंगा तो हिंसा होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed