December 26, 2024

मुख्य सचिव ने टेलीमेडिसिन पर विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश

0
c57ab7b871fdc122aecb41a91948e531

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की| इस दौरान उन्होंने प्रदेश में टेलीमेडिसिन पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को देखते हुए उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को भी उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। इसके लिए टेलीमेडिसिन के लिए एक सिस्टम विकसित किए जाने की आवश्यकता है।

विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले इसके लिए एक विश्व स्तरीय टेक्निकल एक्सपर्ट्स को लगाया जाए। यह टेक्निकल एक्सपर्ट्स इस क्षेत्र में विश्व की बेस्ट तकनीक को लाएंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही दूरस्थ क्षेत्रों को भी नेटवर्क से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश और प्रदेश के बाहर के प्राइवेट स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को भी टेलीमेडिसिन के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएं। मुख्य सचिव ने ओपीडी आदि में वेटिंग टाइम को न्यूनतम किए जाने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सचिव आर. राजेश कुमार एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलेजा भट्ट सहित अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed