December 25, 2024

हसाते- हसाते रुला गए राजू, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

0
images (1)

देहरादून: मशहुर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 58 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे आज उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांसें ली I

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।

नम आँखों से दी श्रद्धांजलि

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया I उन्होंने कहा कि अपनी कला से हास्य को नया रंग देने प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हंसते-हंसाते आप ऐसे चले गये कि मनोरंजन जगत में कभी न भरने वाला एक बड़ा शून्य छोड़ गये।

साथ ही अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे। वह अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के साथ एक गरीब परिवार से आए थे; दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके जैसे बहुत कम प्रतिभाशाली कॉमेडियन हैं। मुझे याद है कि सपा में शामिल होने पर वह कानपुर से कैसे चुनाव लड़ना चाहते थे।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, आदित्य ठाकरे, कुमार विश्वास, विवेक अग्निहोत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद, अरुण गोविल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शोक व्यक्त किया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed