December 24, 2024

गैंगस्टर लंडा ने ली हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या की जिम्मेदारी

0
punjab-news-punjab-latest-shiv-sena-leader-punjab-police-amritsar-murder-shivsena-leader-sudh_1667579485

देहरादून: पंजाब में शुक्रवार को हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा ने ली है। लंडा ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर यह जिम्मेदारी ली है। लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है। 

पुलिस अधिकारीयों ने बतया कि हिंदू नेता सुधीर सूरी को चार गोलियां मारी गयी थी। दो गोलियां छाती पर, एक गोली पेट के पास और एक गोली कंधे से लग कर निकल गई । भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुलिस हिंदू नेता का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव सरकारी मेडिकल कालेज के मोर्चरी हाउस में ले गए हैं। पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों का बोर्ड बनाया गया है, जिसमें कालेज के फोरेंसिक विभाग के डा. जतिंदर पाल सिंह, डा. करमजीत सिंह तथा सन्नी बसरा शामिल हैं।

बता दें, सूरी को पुलिस प्रोटेक्शन मिला हुआ था, इसके बावजूद उन्हें अमृतसर में गोपाल मंदिर के बाहर चार गोलियां मारी गईं। वे मंदिर के बाहर मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed