December 25, 2024

पिछले 24 घंटे में करोना के 1 हजार से ज्यादा मामले आये सामने

0
coronavirus-2.tmb-479v

देहरादून: भारत में कोरोना संक्रमण का असर अभी भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में करोना के 1 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं| वहीं 3 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी।

24 घंटे में इस महामारी से मरने वाले 3 संक्रमितों में से 2 महाराष्ट्र के और एक राजस्थान के मरीज का नाम दर्ज किया गया है। देश में अब तक करीब 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 32 हजार 767 लोगों ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13 हजार 187 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 372 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 20 हजार 267 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.76 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed