December 26, 2024

चार साल पहले हुए हत्याकांड का गाज़ियाबाद पुलिस ने किया खुलासा

0
hands-handcuffs-icon-monochrome-style-isolated-white-background-crime-symbol-85757962

देवर के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या

गाजियाबाद : पुलिस को मशक्कत के बाद बड़ी कामयाबी मिली है | पुलिस ने चार साल पहले हुए हत्याकांड का खुलासा किया है | घटना के अनुसार पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी | हत्या के बाद शव को जमीन में खड्डा खोदकर दबा दिया था | और उसमे सीमेंट का फर्श डला दिया था |

गाज़ियाबाद के एसएसपी ने पुराने अनसुलझे मामलों की फाइल न खुलवाई  होती तो यह रहस्य एक रहस्य बन के रह जाता | इस हत्याकांड की दोबारा हुई  जांच में चंद्रवीर की बेटी ने मां और चाचा को दोषी बताया है| इसी सुराग से पुलिस ने खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के अनुसार प्रेम सम्बन्ध  का पता चलने पर चंद्रवीर सविता की पिटाई करने लगा था। जिसके चलते चंद्रवीर की हत्या कर दी गई|

चंद्रवीर के लापता होने पर उनके भाई भूरे ने पांच अक्तूबर 2018 को सिहानी गेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस पर सविता ने भूरे पर ही संपत्ति हड़पने और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा लिया |

सविता  का कहना था कि हो सकता है कि हत्या करके शव जमीन में दबा दिया हो। जिसके चलते पुलिस ने चंद्रवीर के घर में दो बार खोदाई करवाई थी, लेकिन कुछ मिला नहीं। पुलिस ने भूरे से पूछताछ के बाद गुमशुदगी की फाइल बंद कर दी थी।

कुछ दिनों पहले एसएसपी मुनिराज जी. ने ऐसे सभी मामलों की फाइलें निकलवाई जो अनसुलझे रह गए। ये केस थाना पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को दिए गए। क्राइम ब्रांच ने चंद्रवीर की बेटी से पिता की गुमशुदगी के बारे में पूछा तो बेटी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि चाचा अरुण रात में माँ सविता से मिलने आते थे पापा को पता चलने रोज लड़ाई झगडे होने लग गए थे इस आधार पर पुलिश ने सविता और अरुण से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने  हत्या कर शव को गड्ढे में दबाना कुबूल कर लिया।

एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि अरुण, सविता को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त तमंचा, कुल्हाड़ी, बाल्टी बरामद कर लिए गए हैं। कंकाल का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed