December 25, 2024

पटवारी ने पीट-पीटकर ली मिस्त्री की जान, मकान बनाने के पैसे की कर रहा था मांग

0
FB_IMG_1668998131451

देहरादून: मकान बनाने की रकम मांगने पर एक पटवारी ने बेटे और भाई के साथ मिलकर राजमिस्त्री की हत्या कर दी I राजमिस्त्री के परिजन की शिकायत पर पटवारी और उसके परिजनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है I

जानकारी के अनुसार रुड़की क्षेत्र के घुमावाला माजरी गांव निवासी गुलशेर राजमिस्त्री था I उसने कुछ समय पहले रुड़की तहसील पटवारी धर्मेंद्र यादव का सुभाष नगर ज्वालापुर में मकान बनाने का ठेका लिया था I राजमस्त्री ने काफी काम कर दिया था लेकिन पटवारी पैसे नहीं दे रहा था जिसे लेकर मिस्त्री काफी दिनों से परेशान चल रहा था I

आरोप है कि 9 नवंबर को मिस्त्री अपने मजदूरों के साथ काम करने आया और रकम मांगने पर पटवारी धर्मेंद्र और उसके बेटे भाइयों ने मिलकर गुलशेर को कमरे में बंद करके बुरी तरह पीटा और उसे अधमरा कर छोड़ दिया अस्पताल ले जाने पर मिस्त्री गुलशेर की मौत हो गई I

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पटवारी धर्मेंद्र यादव उसके बेटे और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed