December 26, 2024

लोनिवी संयुक्त कर्मचारी महासंघ की हुई बैठक, डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को लेकर हुई चर्चा

0
satpal-maharaj_1651230204

देहरादून: डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को लेकर लोनिवी संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बैठक की| बैठक में डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को मंत्री की बिना अनुमति के कोई इसे कैसे इस्तेमाल कर सकता है इस संबंध में चर्चा की गयी। म्हासंघ के अध्यक्ष व महामंत्री ने इस मुद्दे को मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के समक्ष उठाये जाने की बात कही|

मंगलवार को लोनिवी संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बैठक के दौरान डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं| कर्मचारी संगठनों का कहना है कि डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी बेहद संवेदनशील उपकरण होता है, फिर मंत्री की बिना अनुमति इसे कोई कैसे इस्तेमाल कर सकता है। 

वहीं इस मामले में लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष अयाज अहमद और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव रहे आईपी सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ ली है। सचिवालय संघ सहित तमाम कर्मचारी संगठन इस मामले में एक-दो दिन में बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed