December 26, 2024

विन्टरलाईन कार्निवाल के दौरान न आने पाय कोई व्यवधान पूर्व में ही की जांय व्यवस्था, कार्यक्रम: जिलाधिकारी

0
Image-2022-10-22-at-17.12.58-1-650x365-1

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी में आयोजित होने वाले विन्टरलाईन कार्निवाल को भव्य एवं मनोंरजक बनाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने तैयारियों के में जुटे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी तरह की कमी के साथ कोई व्यवधान न आने पायI इसके लिए उन्होंने उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी को पूर्व में ही पूरी व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैंI

जिलाधिकारी ने विन्टरलाईन कार्निवाल के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखलाओं में एडवेंचर स्पोर्टस के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, छोटी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक संगीतमय संध्या में विभिन्न दिवसों पर बालीवुड गायकों की प्रस्तुति, गढवाल एवं कुमाऊ के कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ ही विभिन्न मनोंरजक गतिविधि आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करने व स्थानीय पारम्परिक उत्पादों के स्टाॅल के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले समूहों के स्टाॅल शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने सचिव मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल, उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी को आयोजन के सम्बन्ध में विभिन्न व्यवस्थाएं को पूर्व में पूर्ण करने के निर्देश दिए है ,साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी को कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था एंव पार्किंग इत्यादि समुचित व्यवस्थाए बनाने को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed