December 25, 2024

कोर्ट मैरिज करने पहुंचे दो समुदाय के युवक और युवती, लोगों ने जमकर किया हंगामा

0
ruckus-in-court_1671860501_11zon

देहरादून: दो समुदाय के युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे तो हंगमा हो गया| कोर्ट में युवती के परिजनों ने आपत्ति लगा दी। दोपहर से शाम तक कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई।

पुलिस के अनुसार, माजरा निवासी समुदाय विशेष की युवती के परिजनों ने एक महीने पहले पटेलनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद पुलिस ने युवती और उसके साथ एक युवक को थाने बुला लिया। पता चला कि दोनों प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं। दोनों के बयान दर्ज कर उन्हें भेज दिया गया। 

इस बीच प्रेमी युगल ने एसडीएम कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करने का प्रार्थनापत्र दे दिया। दोनों ने कहा था कि वे शादी के बाद धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे। कोर्ट ने शादी के लिए 23 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की थी। शुक्रवार को प्रेमी युगल शादी करने एसडीएम कोर्ट पहुंचा। तभी पता चला कि युवती के परिजनों ने वहां आपत्ति दाखिल कर दी है। ऐसे में कोर्ट ने मामले के निस्तारण के लिए 30 दिसंबर की तारीख दे दी। एसडीएम सदर कोर्ट से प्रेमी युगल बाहर निकला तो युवती पक्ष के लोग हंगामा करने लगे। 

दोनों पक्षों के हंगामे के बीच प्रेमी युगल भी फंसा था। ऐसे में पुलिस ने उसे सुरक्षा घेरे में ले लिया और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला। कुछ देर बाद सीओ सदर की गाड़ी में बैठाकर दोनों को घर पहुंचाया गया।  हंगामे को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। कुछ लोग देर शाम तक कोर्ट परिसर में ही मौजूद थे। आशंका थी कि कोई बाहर भी उनके साथ मारपीट कर सकता है। ऐसे में देर रात तक वहां पुलिस फोर्स तैनात रही। हालांकि, रात करीब आठ बजे कोर्ट परिसर खाली हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed