December 26, 2024

हमेशा गुरू और गरीब के प्रति समर्पित रहे स्वामी विवेकानन्द: कैबिनेट मंत्री

0
WhatsApp-Image-2023-01-12-at-7.19.55-PM-999x562

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के नये दन्त चिकित्सा विभाग, अस्पताल के प्रयोगशाला में लगी नई जैव रसायन मशीन का उद्घाटन किया| साथ ही स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि शहरी विकास के माध्यम से हम इस दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में जगह-जगह स्वच्छता केे कार्यक्रम आयोजित करके भी मना रहे हैं।

स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हमेशा गुरू और गरीब के प्रति समर्पित रहे। इस मौके पर उन्होंने शिकागो में स्वामी विवेकानन्द द्वारा दिये गये ओजस्वी भाषण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का मूल मंत्र था ‘उठो, जागो और आगे बढ़ो’, जिसे हमें भी आत्मसात करते हुये निरन्तर गतिशील रहना है। उन्होंने कार्यक्रम में स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित कविता ‘सांस-सांस में राष्ट्रहित…..’ का भी उल्लेख किया| कहा कि उन्हीं की प्रेरणा से 1901 में स्वामी कल्याणानन्द द्वारा स्थापित इस अस्पताल में आज दन्त चिकित्सालय आदि की सेवायें भी जुड़ गयी हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती-राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल के दन्त चिकित्सा विभाग के उद्घाटन आदि के मौके पर हम सभी यहां एकत्रित हुये हैं। स्वामी विवेकानन्द का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि जो कायर हैं, उनके लिये यह संसार नहीं है। यह वीरों की धरती है।

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश युवाओं का देश है। हमारा देश विश्व गुरू रहा है तथा विश्व के अन्य देशों ने हमारे देश में आकर सीखा है तथा नालन्दा, तक्षशिला विश्वविद्यालय इसके उदाहरण हैं। आज हमारा देश हर क्षेत्र-ज्ञान-विज्ञान, चिकित्सा, अनुसंधान आदि में निरन्तर प्रगति कर रहा है।

डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नई शिक्षा नीति-2020 का उल्लेख करते हुये कहा कि इस नीति में सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कक्षा छह से ही वोकेशनल शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटलीजेंस आदि को शामिल किया गया है तथा बच्चे जिस किसी भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वे उस क्षेत्र का चयन कर सकते हैं।

इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, स्वामी मोहनानन्द महाराज, चेयर मैन सीमा डेण्टर ऋषिकेश डाॅ. अमित गुप्ता, प्राचार्य सीमा डेन्टल काॅलेज, डाॅ. हिमाशु ऐरन, एम्स ऋषिकेश से डाॅ. सत्यश्री, डाॅ. सुशील शर्मा, डाॅ. प्रतिभा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, दिव्य प्रेम सेवा मिशन से संजय चतुर्वेदी, आशु, मनोज गौतम सहित बड़ी संख्या में डाॅक्टर, समाजसेवी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed