December 25, 2024

जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने किया यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारीयों को दिए अहंम निर्देश

0
WhatsApp Image 2023-03-19 at 2.46.23 PM

रुद्रप्रयाग: ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। श्री केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को मार्च माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को दे दिए हैं।इसके अलावा जिलाधिकारी ने संवेदनशील यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण भी कियाI

जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद केदारनाथ धाम यात्रा को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्य युद्ध स्तर पर त्वरित गति से किए जा रहे हैं जिससे कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जा सकें। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने एवं बार-बार भारी बर्फवारी होने के कारण श्रमिकों को कार्य करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। बर्फवारी के बावजूद भी श्रमिक बर्फ हटाने एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में लगे श्रमिक भारी बर्फवारी में भी निरंतर कार्य कर रहे हैं जिससे कि समय से सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की जा सकें।

डीडीएम द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर मार्ग क्षतिग्रस्त एवं रैलिंग टूटी हुई हैं उनका मरम्मत कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है तथा जल संस्थान द्वारा यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए पेयजल स्टेंड पोस्ट, हैंडपम्प एवं पेयजल लाईनों का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही घोड़े-खच्चरों को पानी उपलब्ध कराए जाने के लिए पानी की चरियों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा सुलभ इंटरनेशनल द्वारा भी यात्रा मार्ग में शौचालय निर्माण कार्य त्वरित गति से किया जा रहा हैI

चिकित्सा विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यात्रा मार्ग में स्थापित की जाने वाली एमआरपी का मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भी यात्रा मार्ग में पैच वर्क, डामरीकरण एवं क्षतिग्रस्त दीवारों का भी मरम्मत कार्य तत्परता से किया जा रहा है।

इसके अलावा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा मार्ग के कुंड से गुप्तकाशी के जिन स्थानों में जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे जगहों पर सड़क मार्ग को तत्परता से दुरस्त करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों का कुंड से लेकर गुप्तकाशी तक संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग राजबीर सिंह चौहान एवं संबंधित ठेकेदार को यात्रा मार्ग सेमी से गुप्तकाशी तक जिन स्थानों पर रोड़ संकरा है एवं जाम की स्थिति बनी रहती है ऐसे स्थानों को यात्रा शुरू होने से पूर्व दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेमी के पास चल रहे रोड कटिंग के कार्यों को तीव्र गति से करने के निर्देश दिए जिसके लिए उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को कहा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर भू-धंसाव की स्थिति हो रही है उन पर तत्परता से पुश्ता लगवाना सुनिश्चित करें तथा पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण कार्य भी किया जाए। उन्होंने चल रहे रोड कटिंग कार्य को तत्परता से करने के निर्देश दिए ताकि यात्रा के दौरान जाम की स्थिति न हो तथा ट्रैफिक निरंतर संचालित होता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed