January 14, 2025

कार में अचानक लगी आग, सवारियों की बाल-बाल बची जान

0
d-1-5-1

नैनीताल: हल्द्वानी से भवाली की ओर एक कार में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई। बताया जा रहा हे कि कार में 4 लोग सवार थे, जिनमे दो पुरुष और दो महिला शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस एवं फायर यूनिट ने पानी डालकर आग बुझाई I हालांकि कार में आग लगते ही वह बाहर निकल गये I जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी I

मिली जानकारी के अनुसार शेव्रले क्रूज कार हल्द्वानी से भवाली की तरफ जा रही थी, आमडाली भीमताल के पास वाहन में अचानक चलते चलते आग लग गई। कार में 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे I सभी वाहन से सकुशल बाहर निकाल गये। कार के अगला हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट ने पानी डाल कर काबू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed