December 26, 2024

कछुआ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
d-6

रुद्रपुर: थाना दिनेशपुर पुलिस को कछुओं की तस्करी की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने टैक्सी कार को रोका तो कार में कछुआ बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।

बुधवार दोपहर को एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए कहा कि जिले में संदिग्धों व संदिग्ध वाहनों की चैकिग सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस ने मंगलवार की रात क्षेत्र में चैकिंग कर रही। चैकिंग के दौरान एक टैक्सी कार को रोका तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति कार से उतर कर भागने लगे। पुलिस ने उसका पीछा किया, मगर वह भागने सफल रहा। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और कार की तलाशी ली। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कछुवा बरामद हुआ।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 1 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज बताया। फरार महिपाल पुत्र राम स्वरुप निवासी मकान बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेला यूपी बताया। बरामद कछुवे का वजन 40 किलो 500 ग्राम निकला । दोनों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का अभियोग पंजीकृत किया गया। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

खुलासे के दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल,सीओ तपेश कुमार चंद मौजूद थे।गिरफ्तार तस्करकृदृमुकेश वाला निवासी शक्तिफार्म 1 बैकुन्टपुर थाना सितारगंज।ये फरार-महिपाल निवासी बल्ली थाना शीशगढ़, मीरगंज जिला बरेली यूपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed