December 24, 2024

 खाई में गिरी कार, चालक की मौत

0
d-3-1-1

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर मंगलवार को एक कार फलसीमा के पास खाई में गिर गई। इस दौरान चालक की मौत हो गई। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली  जानकारी के अनुसार, कार संख्या यूके 01 सी 4290 एनटीडी से अल्मोड़ा की तरफ आ रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद पुलिस, फायर यूनिट, एसडीआरएफ की टीम और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची।  

घटना में कार सवार सुनील आर्या (पुत्र प्रेम राम आर्या, निवासी उडयारी, हवालबाग) गंभीर रूप से घायल हो गया। टीम ने घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार में अन्य लोगों के सवार होने की आशंका के चलते टीम ने खाई में घंटों खोजबीन की। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed