December 26, 2024

मेयर ने सब्जी मंडी में लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए

0
d-8-1

रुद्रपुर: विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में पार्षदों ने सब्जी मंडी में पहुंचकर लोगों को पॉलीथीन का प्रयोग बंद करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों को कपड़े के बैग वितरित किये।

बुधवार को नगर निगम की ओर से  विश्व पेपर बैग दिवस पर सब्जी मंडी में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मेयर और पार्षदों ने सब्जी मंडी में लोगों को जागरूक करने के साथ ही लोगों को कपड़े के बैग भी वितरित किये।

इस मौके पर मेयर ने कहा कि प्लास्टिक बैग का उपयोग एक वैश्विक चिंता का विषय है जो न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। इसलिए पेपर बैग डे लोगों को प्लास्टिक बैग के खतरनाक दुष्प्रभावों के बारे में सूचित और शिक्षित करता है। यह दिवस पूरी तरह से भविष्य की पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को पेपर बैग चुनने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। प्लास्टिक कचरा आज पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है। समय रहते इसका प्रयोग बंद नहीं हुआ तो आने वाली पीढियों के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि कपड़े का थैला पर्यावरण को संक्रमित नहीं करता है, और पूरी तरह से नष्ट हो जाता है। उसे फिर से पेपर उत्पादन में उपयोग किया जा सकता है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों की बचत होती है और इससे पर्यावरण पर कम दबाव पड़ता है। पेपर बैग का उपयोग करके हम प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले प्रदूषण को कम कर सकते है। पेपर बैगों का उपयोग करना एक स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर एक प्रगतिशील कदम है।

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, स्वास्थ्य अधिकारी हर्ष पाल सिंह चंडोक, पार्षद निमित्त शर्मा, सुशील चैहान, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, विनय विश्वास, शिवकुमार शिबू, सपन मंडल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed