December 25, 2024

सीएम के निर्देश पर सीवर ट्रीटमेंट प्लांट संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

0
fir_1466342085

चमोली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पुलिस अधीक्षक चमोली को जनपद चमोली में एसटीपी का रखरखाव कर रही कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

सीएम के निर्देशों के बाद सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जय भूषण मलिक कंस्ट्रक्शन कंपनी पटियाला व कन्फिडेंट इंजीनियरिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोयंबटूर एसटीपी प्लांट का संचालन करती है। इसकी जांच चमोली पुलिस करेगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। सीएम धामी ने कहा था कि चमोली हादसे के कारणों की जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इधर चमोली में करंट लगने से हुई 16 लोगों की मौत के बाद सरकारी सिस्टम चौकस हो गया है। घटना के बाद आप सरकारी तंत्र औद्योगिक इकाइयों सहित अन्य स्थानों पर सेफ्टी ऑडिट करवाने की तैयारी में है।

कोटद्वार में वर्तमान में चार औद्योगिक आस्थान संचालित है। ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड की अधिशासी अभियंता निकिता अग्रवाल ने बताया की जल्द ही औद्योगिक आस्थान क्षेत्रों में सेफ्टी ऑडिट शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed