December 24, 2024

रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से भारी नुकसान

0
10_09_2022-rudraprayagnews_23058351_194146583

रूद्रप्रयाग: ऊखीमठ तहसील के ग्राम पंचायत कांन्दी में अतिवृष्टि से भारी नुकसान होने की खबर है। ग्राम पंचायत की गटपार तोक में अतिवृष्टि से कई खेतों में मलबा आने से भारी नुकसान हुआ हैI वहीं जाबरी-कान्दी- मोहनखाल मोटर मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। गांव में भारी बारिश से कई मकानों को भी नुकसान हुआ है।

अतिवृष्टि के कारण सड़क के कई पुस्ते भी ढह गए हैं। सड़क बंद होने से जहां ग्रामीण गांव में ही कैद हो गए हैं, उनके खेतों को भी भारी नुकसान हुआ है। गांव की पूर्णिमा देवी का मकान ढह गया है, हालांकि मकान में कोई नहीं रहता था। वही ओम प्रकाश भट्ट, संजय भट्ट के मकान में भी दरारें आ गई हैं।

इधर बदरीनाथ हाईवे बुधवार को भी कमेडा में बंद है। मार्ग खोलने की कार्रवाई की जा रही है। हाईवे, बाबा आश्रम नन्दप्रयाग-छिनका-पीपलकोटी (नवोदय विद्यालय के पास) बंद है। यात्री हाईवे खुलने का इतंजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed