December 24, 2024

पुल निर्माण के चलते 5 सितंबर तक आवाजाही बंद

0
People-waiting-for-help-at-the-Yamuna-Sabzi-Mandi-_1689225394902_1689225403305

उत्तरकाशी: तिलोथ में निर्माणाधीन 42 मीटर स्पान का मोटर पुल निर्माण के चलते 16 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध रहेगी। 5 सितंबर के बाद पुल को पैदल आवाजाही के लिए खोला जाएगा‌। वाहनों की आवाजाही अक्टूबर माह से शुरू हो पाएगी।

इस पुल का एक हिस्सा वर्ष 2013 में बह गया था। तब उस हिस्से में बेली ब्रिज बनाया। बेली ब्रिज से आवाजाही हुई‌। अब यहां नया पुल बनाया जा रहा है और इसके बनने के बाद बेली ब्रिज को हटाया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed