December 24, 2024

बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तैयारियां पूरी

0
WhatsApp Image 2023-11-17 at 4.08.44 PM
-पंच पूजाओं के चौथे दिन श्री बदरीनाथ मंदिर में महालक्ष्मी पूजा तथा आमंत्रण -पंच पूजा के पांचवे दिन लक्ष्मी माता का बदरीनाथ मंदिर में प्रवेश -शनिवार शाम 3 बजकर 33 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे देहरादून: श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शायंकाल शीतकाल हेतु बंद हो रहे है। इसके चलते परम्पराओं के अनुसार बीते मंगलवार से पंच पूजायें शुरू हो गयी हैंI इसके तहत 14 नवंबर को पहले दिन गणेश जी की पूजा अर्चना के बाद शाम को कपाट बंद हो गये, बुधवार को आदि केदारेश्वर जी व शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए, तीसरे दिन 16 नवंबर को खडग पुस्तक पूजा शुरू होने के साथ बृहस्पतिवार शाम से वेद पुस्तकों तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया। आज शुक्रवार पूर्वाह्न रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने लक्ष्मी माता को श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में विराजमान होने के लिए आमंत्रण दिया‌ वहीं धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित वेदपाठी रविंद्र भट्ट तथा लक्ष्मी मंदिर के पुजारियों ने मां लक्ष्मी की पूजा कर कढाई भोग चढाया। श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि कपाट बंद की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचपूजाओं के पांचवें दिन शनिवार 18 नवंबर रावल जी स्त्री भेष धारण कर माता लक्ष्मी को बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में विराजमान करेंगें। श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी मंदिर प्रांगण में आ जायेंगे तथा अपराह्न ठीक 3 बजकर 33 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,दिनेश डिमरी,श्रीराम डिमरी, विपुल डिमरी, विवेक थपलियाल,राजेंद्र सेमवाल,लेखाकार भूपेंद्र रावत जगमोहन बर्त्वाल,संतोष तिवारी, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़, केदारसिंह रावत, अनसुया नौटियाल अजीत भंडारी,हरेंद्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed