December 25, 2024

पुलिस कप्तान ने किए थाना-कोतवाली स्तर पर बड़े फेरबदल

0
1200-675-19120267-thumbnail-16x9-transfer
देहरादून: प्रदेश की राजधानी दून के पुलिस कप्तान अजय सिंह द्वारा राजधानी दून के थाना-कोतवाली स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 12 इंस्पेक्टर व 6 दरोगाओ के ट्रांस्फर किये  है। इसके तहत डालनवाला कोतवाली प्रभारी को नगर कोतवाली का प्रभार सौंप कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं निरीक्षक राकेश गुंसाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से तबादला कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। इस क्रम में निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली को प्रभारी निरीक्षक रायवाला से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला भेजा गया है। निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चैहान को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक थाना रायवाला बनाया गया है। निरीक्षक संजय कुमार का प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर तबादला किया गया है। निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी का प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ट्रांस्फर किया गया है। निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश का पदभार दिया गया है। निरीक्षक आर.के. पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया है। निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा को प्रभारी प्रभारी महिला हेल्प लाइन पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट की जिम्मेवारी दी गयी है। निरीक्षक सम्पूर्णानन्द गैरोला को प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट से प्रभारी महिला हेल्प लाइन ुपुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी दी गयी है। निरीक्षक मनोज असवाल को वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी भेजा गया है। निरीक्षक कैलाश चन्द भट्ट को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी को थानाध्यक्ष कालसी से साईबर सेल पुलिस कार्यालय, उप निरीक्षक वैभव गुप्ता को साईबर सेल पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष कालसी, उप निरीक्षक मोहन सिंह को थानाध्यक्ष सेलाकुई से थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी, उप निरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा को थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी से एसओजी शाखा (नगर) देहरादून, उप निरीक्षक शैंकी कुमार चैकी प्रभारी बिन्दाल थाना कैण्ट से थानाध्यक्ष सेलाकुई व उप निरीक्षक रजनीश कुमार को थाना बसंत विहार से चैकी प्रभारी बिन्दाल थाना कैंट भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed