January 3, 2025

प्रवासी उत्तराखण्डवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए किया जायेगा प्रकोष्ठ का गठन: सीएम धामी

0
WhatsApp Image 2022-04-17 at 3.19.57 PM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली में प्रवासी उत्तराखण्डवासियो ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी से उत्तराखण्ड के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होनें कहा कि हमारे प्रदेश के लोगों ने अपनी प्रतिभा के बलपर प्रदेश के बाहर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया हैं। मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों की समस्याओं के समाधान के लिये देहरादून में प्रकोष्ठ के गठन की भी बात कही। कहा इस प्रकोष्ठ के माध्य से प्रवाासी बंन्धुओं की समस्याओं का समाधान तो होगा ही राज्यहित से जुडे उनके सुझावों को अमल में लाये जाने का प्रयास किये जायेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी उत्तराखण्डवासी हमारे राज्य के विकाास के सहभागी ही नहीं हमारे ब्रॉण्ड अम्बसेडर भी है, उन्होनें कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में पहचान दिलाने केे लिये दृढ़ संकल्पित है, कृषि, बागवानी, वैकल्पिक ऊर्जा एवं पर्यटन के क्षेत्र में यहां असीमित संभावनायें है, हमारे युवा इस क्षेत्र में आगे आकर स्वरोजगार पर ध्यान दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों, जो उद्यमिता के क्षेत्र में प्रदेश से बाहर कार्य कर रहे है उनसे भी राज्य के युवाओं का मार्गदर्शक बनने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास की यात्रा हम सबकी सामूहिक यात्रा है। उत्तराखण्ड को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप राज्य सरकार विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है। विकास से जुड़ी योजनायें धरातल पर भी शीघ्रता से साकार हो इसके लिये प्रतिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।

कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का मजबूत आधार है। अगले माह आरंभ हो रही चार-धाम यात्रा राज्य के पर्यटन एवं धार्मिक पर्यटन को मजबूती प्रदान करेगी, कहा पिछले दो वर्षों में यात्रा में आये व्यवधान के बाद इस बार भगवान केदार एवं बद्रीनाथ, मॉ गंगा एवं यमुना के आर्शीवाद से इस बार की यात्रा में लाखों लोग शामिल होगें।

उन्होंने कहा राज्य सरकार अतिथि देवों भवः की भावना के साथ राज्य में आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के स्वागत के लिये तैयार है। इसके लिये राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिये प्रभावी प्रयास किये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

लड़कियों के कपड़े पहनकर बेचता था ड्रग्स, डॉक्टर कर रहा था नशे का धंधापुलिस की क्राइम ब्रांच ने मेडिलैंड इन होटल से एक होम्योपैथिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। वह लड़कियों के कपड़े पहनकर ड्रग्स बेचता था। होटल से 10 युवतियां भी मिली, जिन्हें डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था।  अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक होटल का केयर टेकर और दूसरा होम्योपैथिक डॉक्टर है। होम्योपैथिक डॉक्टर लड़कियों के कपड़े में ड्रग्स की सप्लाई करते पकड़ा गया है। आरोपित थर्टी फर्स्ट पर ड्रग पार्टी करने के लिए होटल पहुंचे थे। पार्टी में कई युवक-युवतियां भी शामिल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई तुलसी नगर (निपानिया) स्थित होटल मेडिलैंड इन में हुई है। पुलिस ने आरोपित भारत चौरसिया निवासी रीवा और योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर को 30 ग्राम एमडी ड्रग और दो किलो 437 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, भारत होटल मिडलैंड इन का केयर टेकर है। आरोपित योगेश बीएचएमएस (होम्योपैथिक) डॉक्टर है। आरोपित होटल में पार्टी करने के लिए एकत्र हुए थे। युवक-युवतियों को भी बुलाया था। इसके पूर्व पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस का दावा है कि आरोपित राजस्थान के तस्करों से जुड़े हैं। सस्ते दामों में गांजा और एमडी खरीदकर शहर में सप्लाई कर रहे थे। आरोपितों ने थर्टी फर्स्ट पर पार्टी के लिए ड्रग बेचना स्वीकारा है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जब होटल में दबिश दी तो करीब 10 युवतियां मिलीं। लड़कियां ड्रग्स का नशा करती हैं। सभी को डॉक्टर ने देह व्यापार के लिए बुलाया था। लड़कियां गोरखपुर, दिल्ली, गुजरात की थीं। होटल संचालक को भी इसकी जानकारी थी। होटल से लंबे समय से ड्रग की सप्लाई हो रही थी। डॉक्टर भी लड़कियों के वस्त्र पहनता था। वह खुद नशा करता है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, डाक्टर करीब छह महीने से नशा करने लगा था। उसने ड्रग्स को कमाई का माध्यम बना लिया था। उसने बैंक से पांच लाख रुपये ऋण (पर्सनल लोन) लेकर ड्रग्स सप्लाई शुरू कर दी थी। नशा करने के बाद महिलाओं के वस्त्र पहन लेता था। पुलिस होटल संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही है। उसने लड़कियों और डॉक्टर की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। विजयनगर पुलिस ने शहीद पार्क क्षेत्र से एक युवक को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित अंकित जुझारसिंह चौधरी निवासी चितावद महिदपुर उज्जैन है। पुलिस थर्टी फर्स्ट पर संदेहियों की चैकिंग कर रही थी। अंकित ने जावरा के तस्कर से ड्रग्स खरीद कर सप्लाई करना स्वीकारा है। जोन-4 में मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में शामिल एक महिला सहित तीन तस्करों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी जोन-4 आनंद यादव के मुताबिक रेवाराम पुत्र बालचंद निवासी अहिरखेड़ी, सादिक खान पुत्र हबीब खान निवासी पंढरीनाथ और संगीता पत्नी देव कुमार निवासी गणेश विहार कालोनी को गिरफ्तार कर लिया है।