January 2, 2025

उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज

0
1280x720_1334227-cm-yogi-to-watch-film-samrat-prithviraj-150x84

देहरादून: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद मुखियामंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी|

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी कैबिनेट के लिए फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की ‘स्पेशल स्क्रीनिंग’ रखी गई थी। इसके तुरंत बाद ही खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स मुक्त करने की घोषणा कर दी। फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे है।

फिल्म की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि यह फिल्‍म हमें प्रेरित करती है कि अतीत के बिना वर्तमान नहीं होता है। अतीत की कौन सी ऐसी गलतियां हैं जिन गलतियों का परिमार्जन लगातार 75 वर्षों से करते हुए हम आजादी के अमृत महोत्‍सव वर्ष में आए हैं।

75 वर्षों का ये कालखंड हम सब के लिए चिंतन और आत्‍मावलोकन का कालखंड है। आजादी के 25 वर्ष के अमृत काल में हमें देश को कहां लेकर जाना है। इस पर अभी से कार्ययोजना बनाकर उसे लागू करने का प्रयास हम सबके स्‍तर पर होना चाहिए।

राष्‍ट्र उत्‍थान के अभियान में हम सब की अपनी भूमिका होगी। कला अपने आप में एक प्रतिभा होती है। उस कला को फिल्‍म ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ में देश के प्रख्‍यात अभिनेता अक्षय कुमार जी के माध्‍यम से देखा है।

सीएम योगी ने अक्षय कुमार, फिल्‍म डायरेक्‍टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी और मानुषी छिल्‍लर की तारीफ की। इसके साथ ही उन्‍होंने फिल्‍म को टैक्‍स फ्री करने का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश के आम लोग फिल्‍म को देखेंगे। फिल्‍म में यूपी के कई स्‍थल हैं। लोग उन स्‍थलों को देखकर जागरूक होंगे। 

सीएम ने अपने देर से आने की वजह बताते हुए कहा कि आप सब जानते हैं कि माननीय राष्‍ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। उसी की तैयारियां देखने मैं कानपुर चला गया था इसीलिए मुझे थोड़ी देर हो गई। प्रसन्‍नता है कि आप सबने पूरे धैर्य और तन्‍मयता के साथ हमारे कलाकारों के इतिहास से जोड़ने के इस प्रयास से आप सब जुड़े रहे।

उन्‍होंने कहा कि मैं जब कानपुर में था तो मेरे साथ सहयोगी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज आपने फिल्‍म देखने के लिए हमें पहली बार कहा और आप ही हमें यहां साथ लेकर चले आए। सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत अच्छी फिल्‍म बनाई है। लोग परिवार के साथ देख सकते हैं। ये मनोरंजक भी है और इससे इतिहास भी जुड़ा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed