December 26, 2024

बदरीनाथ हाईवे बंद, पांडुकेश्वर में रोके गये वहन

0
d 2 (2)

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड में शनिवार देर रात नाला उफान पर आ गया, जिसके चलते बदरीनाथ धाम जा रही एक बुलेरो नाले में फंस गई। थाना प्रभारी गोविंदघाट एस. जुयाल ने बताया वाहन में सवार श्रदालुओं को थाने में रुकवाया गया है। यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। वहीं हाईवे बंद होने से सभी वाहनों को पांडुकेश्वर में रोक दिया गया है|

भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद हो जाने से यात्रियों को पांडुकेश्वर में रोक दिया गया हैI बताया जा रहा है कि मार्ग में पड़ने वाले नाले काफी उफान पर हैं, जिस कारण किसी तरह की अनहोनी का खतरा बना हुआ हैI फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने मार्ग पूरी तरह से साफ़ होने तक सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया हैI

इसके अलावा जिला मुख्यालय गोपेश्वर के मुर्गी फार्म मोहल्ले में स्थित गैस गोदाम में भारी बारिश से मलबा भर गया। गोदाम के पीछे की दीवार क्षतिग्रस्त होने से मिट्टी के साथ पानी अंदर घुसा है। गढ़वाल मंडल विकास निगम का यह गैस गोदाम पिछले एक साल से जर्जर बना हुआ है। लेकिन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

भारी बारिश के कारण मलबा और पुश्ता टूटने से चमोली जनपद में छह मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि सेमा-बैरों-थिरपाक-कांडई, घुर्माकुंडी, हापला-कलसिर-धोतीधार, कनकचैंरी-पोगठा, हापला-गुणम-नैल और गौचर-डमडमा मोटर मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं। सड़कों को सुचारू करने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। इधर, सड़कें अवरुद्ध होने से ग्रामीणों को मीलों दूरी पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed