December 24, 2024

भाजपा ने जारी की 9 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

15_03_2021-bjp

देहरादून : आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को विधानसभा की शेष रह गई 11 सीटो मे से नौ पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। जिसमे झबरेड़ा और रुद्रपुर सीट से वर्तमान विधायक क्रमशः देशराज कर्णवाल व राजकुमार ठुकराल के टिकट काट दिए गए। कोटद्वार सीट पर पार्टी ने यमकेश्वर से विधायक एवं पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की पुत्री ऋतु खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाया है।

प्रत्याशियों की सूची

  • केदारनाथ- शैलारानी रावत
  • कोटद्वार-ऋतु खंडूड़ी
  • झबरेड़ा- राजपाल सिंह
  • पिरान कलियर-मुनीश सैनी
  • रानीखेत-प्रमोद नैनवाल
  • जागेश्वर-मोहन सिंह मेहरा
  • हल्द्वानी-जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला
  • लालकुंआ- मोहन सिंह बिष्ट
  • रुद्रपुर- शिव अरोड़ा

You may have missed