December 23, 2024

केदारनाथ विधानसभा के चुनाव में भाजपा हासिल करेगी जीत: दीप्ती रावत

0
14 nov

राष्ट्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दीप्ती रावत ने आज केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया। इस मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है इससे श्रद्धालुओं को कई तरह की जन सुविधा मिल रही है ।

केदारनाथ क्षेत्र के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार निरंतर काम कर रही है, इससे केदारनाथ के बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है । उनका कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम के विकास के लिए कई करोड़ रुपए की योजनाएं संचालित हो रही है।

उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को अपार जन समर्थन मिल रहा है। भाजपा विधानसभा के उपचुनाव में निश्चित ही जीत हासिल करेगी।

दीप्ती रावत ने दावा किया कि भाजपा जो कहती है वह करती है इसीलिए भाजपा पर लोगों का विश्वास बढ़ रहा है ।

भाजपा देश हित के लिए काम कर रही है। उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल की बेदाग छवि है और उनका स्वभाव अत्यंत सरल है, जिससे वो सीधे जन- जन से जुड़ीं हैं और उनके सुख- दुःख मे हमेशा खड़ी रहती हैं। वे पूर्व मे भी दो बार इस क्षेत्र की विधायक रह चुकी है। उनका कहना है कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव के मैदान में है यही वजह है कि जनता का समर्थन भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को मिल रहा है।

जिला अध्यक्ष सविता भंडारी
नेहा शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी
अंजलि नेथानी सह प्रभारी आइटी सेल भावना रावत जिला प्रभारी ब्लाक प्रमुख उखीमठ स्वेता पांडे
महामंत्री किरन शुक्ला
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंवरी
रीना अग्रवाल मंडल अध्यक्ष गुप्तकाशी मंडल अध्यक्ष बबीता कप्रवान मंडल अध्यक्ष आरती रावत प्रवासी जयकृत विष्ट कमला बगवारी
शंकुतला जमलोकी प्रधान गंगोत्री राणा सीमा असवाल एवं सभी पदाधिकारी भैंसारी सेमी गुप्तकाशी सांकरी कई क्षेत्रों का भ्रमण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed